
नई दिल्ली। INX मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद चिदंबरम फोन बंद कर गायब हैं।
पूर्व वित्त मंत्री की तलाश में सीबीआई और ईडी के अफसर लगातार उनके घर और संभावित स्थलों पर घूम रहे हैं। इससे पहले भी कई बार जमानत मिलने के कारण पी चिदंबरम गिरफ्तारी से बचते रहे हैं। लेकिन, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर महीने में चिदंबरम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि चिदंबरम एक दिन जरूर जेल जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच दिसंबर, 2018 को राजस्थान के सुमेरपुर की रैली में पी चिदंबरम का नाम लिए बगैर कहा था कि नामदार की बड़ी सेवा करने वाले, वे मानते हैं कि बुद्धि भगवान ने सिर्फ उन्हें ही दी है।
वे गृह मंत्री रहे, वित्त मंत्री रहे। हुआ क्या, भाइयों और बहनों ये चायवाले की ताकत देखिए जो सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते थे। उनका डंका बजता था, बड़े से बड़े लोगों का काम खुद करते थे, लेकिन मोदी ने ऐसा खेल खेला, मोदी ने ऐसी चाल चली पन्ने-पन्ने खोजकर निकाले, उनका खुद का बेटा जेल चला गया। जमानत पर निकला है अभी..।
पीएम मोदी ने कहा था कि ये महाशय भी अपने सुप्रीम कोर्ट के वकील के नाते, जो भी दुनिया रही होगी, उसका फायदा उठाकर कोर्ट में गिड़गिड़ाते हैं। अगली डेट दे दो, अगली डेट दे दो। कोर्ट कहती है कि फलानी तारीख तक अरेस्ट नहीं कर सकते हो। अरे कितने दिन तक मदद लेते रहोगे। एक दिन न्याय निकलने वाला है। तुम भी जेल की सलाखों में होगे।
आपको बतादें कि पीएम मोदी ने चुनावी सभाओं के दौरान कई बार इशारों-इशारों में पी चिदंबरम पर निशाना साधा था। आज जिस हिसाब से चिदंबरम की तलाशी की जा रही है, ऐसे में लगता है कि दिसंबर में की गई मोदी की भविष्यवाणी सच हो जाएगी। बहरहाल, अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेती है सबकी निगाहें इस पर टिकी है।
Updated on:
22 Aug 2019 07:27 am
Published on:
21 Aug 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
