2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआरसीटीसी स्कैम मामले में राजद सुप्रीमो लालू को मिली राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू को यह राहत रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दी है।

2 min read
Google source verification
 Lalu Yadav

आईआरसीटीसी स्कैम मामले में राजद सुप्रीमो लालू को मिली राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू को यह राहत रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दी है। कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू को अंतरिम जमानत दे दी। दरअसल, लालू यादव की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई, जिसमें उनको अंतरिम जमानत दे दी गई। वहीं, इसी मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख दे दी।

नीति आयोग का सरकार को सुझाव, सिविल सर्विसेज के लिए उम्र घटाकर कर दी जाए 27 साल

हरियाणा: गांव की गरीब लड़की ने पीएम मोदी को भेजा बहन की शादी का निमंत्रण, 'प्लीज जरूर आना'

इससे पहले राबड़ी और तेजस्वी की पटियाला हाउस कोर्ट में ही दो बार पेशी हो चुकी थी। गुरुवार को मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने लालू को भी अंतरिम जमानत दे दी। सुनवाई के लिए राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे। आपको बता दें कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। लालू रांची के होटवार जेल में बंद हैं। वहीं, लंबे समय से तबीयत खराब होने की वजह से रांची के रिम्स हॉस्पिटल में लालू का इलाज चल रहा है।

बिहार: तेजस्वी के हाथ आएगी राजद की कमान! लालू के बिना अग्नि परीक्षा होगी 2019 का चुनाव

झारखंड: लालू की तबीयत फिर खराब, हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं आई जमानत याचिका

आपको बता दें कि साल 2004 से 2009 के बीच लालू यादव देश के रेल मंत्री थे। रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे के पुरी और रांची स्थित बीएनआर होटल के मेंटीनेंस आदि के लिए आईआरसीटीसी को ट्रांसफर किया था। आरोप है कि नियम के विपरीत रेलवे का यह टेंडर विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाता होटल्स के नाम छोड़ा गया था।