
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र शासित प्रदेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत और पड़ोसी देशों के बीच एक शांति का ब्रिज बनाने की पैरवी की है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चाहती है कि जम्मू-कश्मीर शांति का पुल बन जाए। फिर चाहे वह पाकिस्तान या फिर चीन जैसे हमारे पड़ोसी देश हो, जिन्होंने हाल ही में LAC में प्रवेश करने की कोशिश की है। मेरा मानना है कि मुफ्ती जी का जम्मू-कश्मीर को भारत और उसके पड़ोसियों के बीच एक ब्रिज बनाने का सपना है। यह एक फॉर्मूला है जिसे सरकार को अपनाना होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले महबूबा ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को एक जेल में बदल दिया गया है, और यहां राजनेताओं, पत्रकारों और नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) के सदस्यों की आवाज दबाई जा रही है। गुरुवार को श्रीनगर में गुपकर रोड स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए नए भूमि कानूनों के खिलाफ पीडीपी समर्थकों ने बुधवार को जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया।
Updated on:
03 Nov 2020 06:33 pm
Published on:
03 Nov 2020 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
