नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में पांच नए चेहरे शामिल किए गए हैं। जबकि तीन मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जम्मू एवं कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत और शिक्षा राज्यमंत्री प्रिया सेठी को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है। वहीं, विधानसभा स्पीकर कविंद्र गुप्ता को नया उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही निर्मल सिह को राज्य विधानसभा का नया स्पीकर बनाया जाना तय हुआ। राज्यपाल एन.एन.वोहरा नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।