
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( union minister prakash javadekar ) ने जम्मू और कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कश्मीर घाटी के हालात पर बयान देते हुए उन लोगों को निशाने पर लिया जो कश्मीर घाटी में स्थिति बिगड़ने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कश्मीर पूरी तरह से शांत हैा पिछले 7 दिनों में आंसू गैस का एक भी गोला नहीं छोड़ा गया। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
ईद पर हालात पहले से बेहतर
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में आम आदमी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया है। अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से जहां भी धारा 144 लागू की गई थी, उसे बंद किया जा रहा है।
पिछले सालों की तुलना में इस बार ईद की पूर्व संध्या पर माहौल बेहतर है। उनका ये बयान अनिश्चितता और भय के माहौल को पैदा करने वाला है।
डीजीपी दिलबाग सिंह: हालात शांतिपूर्ण
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि पत्थरबाजी की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई अवांछित घटना नहीं हुई है। राज्य के हालात शांतिपूर्ण हैं।
लोगों को चाहिए कि वो अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। घाटी में गोलीबारी की एक भी घटना विगत कुछ दिनों के दौरान नहीं हुई है।
पीएम से की स्पष्टीकरण देने की मांग
बता दें कि शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर के हालात स्पष्ट करने की मांग की थी। उन्होंने मीडिया को बताया था कि जम्मू-कश्मीर में कई चीजें गलत हो रही हैं। हिंसा और लोगों के मरने की खबरें हैं।
Updated on:
12 Aug 2019 08:00 am
Published on:
11 Aug 2019 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
