27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने बनाई नई टीम, इन नेताओं पर जताया भरोसा

जदयू अध्य‍क्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पार्टी की एक नई टीम का गठन किया है। 18 सदस्यीय टीम में राजद अध्यक्ष ने ज्यादातर पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है। केसी त्या गी को राष्ट्री य प्रधान महासचिव की जिम्मेादारी सौंपी है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Singh

Sep 28, 2021

jdu president lalan singh formed 16 members new team

jdu president lalan singh formed 16 members new team

नई दिल्ली। जनता दल युनाइटेड के अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पार्टी की एक नई टीम का गठन किया है। राजद अध्यक्ष ने इस टीम में ज्यादातर पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है। हालांकि इस नई टीम में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक पार्टी की इस नई टीम के गठन का उद्देश्य राज्य में पार्टी को और मजबूत करना है। इस टीम में 18 सदस्यों को शामिल किया गया है। वहीं भविष्य में यह टीम और बड़ी हो सकती है।

पुराने चेहरों पर ललन सिंह ने जताया भरोसा

बताया गया कि ललन सिंह द्वारा गठित की गई इस टीम में केसी त्‍यागी को राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव की जिम्‍मेदारी सौंपी है। वहीं राज्य में एक बड़े वर्ग का प्रतिनित्व करने वाले उपेंद्र कुशवाहा संसदीय दल के अध्‍यक्ष बने रहेंगे। इसके साथ ही गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन पार्टी की इस नई टीम में कोषाध्‍यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।

18 सदस्यीय टीम में किसे मिली क्या जिम्मेदारी
इसके अलावा इस 18 सदस्‍यीय टीम में सांसद रामनाथ ठाकुर को महासचिव बनाया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मो. अली अशरफ फातमी, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, प्रवीण सिंह, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, आफाक अहमद खान, पूर्व विधायक रामसेवक सिंह, विधान पार्षद कमरे आलम, हर्षवर्धन सिंह को भी महासचिव नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: RJD का बड़ा दावा, उपचुनाव में दोनों सीटें जीतकर तेजस्वी यादव को बनाएंगे CM

वहीं सांसद रामप्रीत मंडल, विद्यासागर निषाद , रविंद्र प्रसाद सिंह, राज सिंह मान और राजीव रंजन प्रसाद राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं। इस टीम को देखने से यही लगता है कि इसमें आरसीपी सिंह के करीबियों को जगह नहीं दी गई है और सीएम नीतीश कुमरा के नजदीकियों पर भरोसा जताया गया है। माना जा रहा है कि जदयू ने राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके चलते ही इस नई टीम का गठन किया गया है।