
नई दिल्ली। हरियाणा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी (JJP) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
यही वजह है कि पार्टी के उपाध्यक्ष और नारनौंद विधायक राम कुमार गौतम ( MLA Ram Kumar Gautam ) ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
राम कुमार के इस्तीफे से पार्टी में घमासान मच गया है। यहां तक कि खुद जजपा मुखिया दुष्यंत चौटाला ( JJP chief Dushyant Chautala ) को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा है।
राम कुमार के इस्तीफे पर दुष्यंत चौटाला ( JJP chief Dushyant Chautala ) ने कहा कि वह एक वरिष्ठ नेता हैं, अगर उन्हें कोई शिकायत है, तो वह आकर पार्टी सदस्यों को बता सकते हैं।
चौटाला ने कहा कि हमें अभी तक उनका इस्तीफा नहीं मिला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे बात करेंगे और इस विषय पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि विधायक राम कुमार ( JJP MLA RK Gautam ) ने दुष्यंत चौटाला द्वारा 11 मंत्री पद अपने
पास रखने पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी में नौ और विधायक हैं जिनके दम पर वह उप मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अन्य विधायकों का भी खयाल करना चाहिए। सभी विधायक नाराज हैं।
वहीं, राजनीतिक जानकारों की मानें तो राम कुमार गौतम ने मंत्री न बन पाने की नाराजगी में इस्तीफा दिया है।
आपको बता दे कि नवंबर में हुए पहले मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे प्रबल दावेदार होने के बावजूद राम कुमार मंत्री बनने से चूक गए थे।
Updated on:
26 Dec 2019 05:04 pm
Published on:
26 Dec 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
