नई दिल्ली। डीएमके सुप्रीमों और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उनका इलाज कावेरी हॉस्पिटल में चल रहा है। इस संबंध में हॉस्पिटल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। वहीं, मंलवार को कनिमोझी अपने पिता करुणानिधि का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंची। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल के बाहर खड़े समर्थकों से भी बातचीत की। कनिमोझी ने समर्थकों से शांति बरतने और करुणानिधि के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करने की अपील की।