10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा की दौड़ में कपिल देव और माधुरी दीक्षित आगे, सितारों के सहारे 2019 पर भाजपा की नजर

सचिन तेंदुलकर और रेखा समेत पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने के बाद नए सदस्यों की दौड़ में कपिल और माधुरी का नाम सबसे आगे।

2 min read
Google source verification
rajyasabha

राज्यसभा की दौड़ में कपिल देव और माधुरी दीक्षित आगे, सितारों के सहारे 2019 पर भाजपा की नजर

नई दिल्ली। राज्यसभा के मानसून सत्र में मनोनीत सांसदों की रिक्तियों को भरने के लिए भाजपा खेल, कला व समाजिक वर्गों से जुड़ाव रखने वाले समाज में प्रभावी लोगों पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से आने वाले चंद्र कुमार बोस के नाम की भी चर्चा जोरों पर है। आपको बता दें कि मनोनीत सांसदों के कोटे के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री रेखा और अनु आगा का कार्यकाल समाप्त होने की वजह से ये पद रिक्त चल रहे हैं।

असमः चलती ट्रेन में छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने जारी किया संदिग्ध का स्कैच

मिशन 2019 के मुताबिक नामों पर चर्चा
भारतीय जनता पार्टी के आला कमान मनोनीत सांसदों को चुनने के लिए कई तरह के मापदंडों पर तैयारी करने में जुटे हैं। इनमें सबसे बड़ी कसौटी होगी मिशन 2019 का लोकसभा चुनाव। जी हां जिन भी सदस्यों के नाम पर चर्चा की जा रही है उसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि चुने गए सदस्य लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करें। यही वजह है कि खेल, कला और अन्य क्षेत्रों से जुड़े ऐसे लोगों के नामों पर विचार किया जा रहा है, जो जनता के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं।


संपर्क फॉर समर्थन पर नजर
आम चुनाव के लिए भाजपा की ओर से शुरू किए गए संपर्क फॉर समर्थन अभियान में जिन लोगों से भाजपा ने संपर्क किया, उनके नाम इस दौड़ में आगे माने जा रहे हैं। खास तौर पर पार्टी के अध्यक्ष और चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह ने जिन लोगों से मुलाकात की उनके नामों की चर्चा जोरों पर हैं। इनमनें कपिल देव, माधुरी दीक्षित, रघुनाथ महापात्रा और जनरल सुहाग जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा संजय दत्त और सलीम खान के नामों पर भी चर्चा है हालांकि संजय दत्त पहले ही समाजवादी पार्टी से जुड़ चुके हैं ऐसे में उनके भाजपा का दामन थामने की उम्मीद कम है। इसके अलावा सलीम खान भी कई बार कह चुके हैं वे राजनीति के लिए फिट नहीं हैं।

उच्च सदन में मजबूत होगी स्थिति
उच्च सदन में मजबूत स्थिति के लिए भाजपा को इन चार सांसदों से काफी फायदा होगा। आपको बता दें कि 245 सदस्यीय राज्यसभा में फिलहाल 5 रिक्तियां हैं। मौजूदा समय में भाजपा ही 69 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। वहीं कांग्रेस 50 सांसदों के साथ दूसरे नंबर पर है। एनडीए के आंकड़े की बात करें तो ये लगभग 100 के बराबर है।

बुराड़ी केसः इस वजह से अटकी है नारायणीदेवी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, आते ही मच सकती है खलबली

राज्यसभा पहुंचने वाले पहले हीरो थे पृथ्वीराज कपूर
राज्यसभा पहुंचने वाले फिल्मी सितारों के इतिहास को खंगाला जाए तो 1952 में पहली बार बतौर सांसद सदन पहुंचने वाले अभिनेता पृथ्वीराज कपूर रहे। जबकि नरगिस दत्त पहली अभिनेत्री रहीं। इसके बाद कई अभिनेता और अभिनेत्री राज्यसभा सदस्य के तौर पर चुने गए। हालांकि इनमें से कई संसद न पहुंचने या फिर कोई सवाल न करने को लेकर काफी चर्चा में भी रहे।