
नई दिल्ली। कर्नाटक के नाटक का अंत अब तक नहीं हुआ है। कांग्रेस-जेडीएस के 17 बागी विधायक अयोग्य करार दिया जा चुके हैं। स्पीकर केआर रमेश कुमार के फैसले ने बीजेपी में नया जोश भर दिया है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले सीएम BS Yeddyurappa आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं।
बहुमत के लिए आश्वस्त: येदियुरप्पा
येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि मैं इस बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि सोमवार को विधानसभा में 100 प्रतिशत अपना बहुमत साबित कर दूंगा। साथ ही कहा कि बहुमत साबित करने के बाद फाइनेंस बिल पास किया जाएगा।
सबसे पहले पास होगा फाइनेंस बिल
कर्नाटक बीजेपी चीफ और सीएम ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस की सरकार ने जो finance bill तैयार किया था, हमारी सरकार उसे जस का तस पेश करेगी। बिल का संशोधन का समय नहीं है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम कर्मचारियों और सदस्यों को वेतन देने के लिए भी फंड नहीं निकाल पाएंगे।
23 जुलाई को गिरी कुमारस्वामी सरकार
बता दें कि 23 जुलाई को HD Kumaraswamy सदन में विश्वास मत लेकर आए, तब 14 विधायक सदन में उपस्थित नहीं थे। इस वजह 6 वोटों से कुमारस्वामी की सरकार गिर गई थी। 26 जुलाई को बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
Updated on:
28 Jul 2019 06:34 pm
Published on:
28 Jul 2019 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
