11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक: येदियुरप्पा बोले- घर नहीं जाएंगे, रातभर विधानसभा में सोएंगे BJP के MLA

Karnataka Political Crisis कब होगा खत्म Floor Test के लिए HD Kumaraswamy को मिला एक और दिन BJP चीफ Yeddyurappa बोले- रातभर सदन में रहेंगे हम

less than 1 minute read
Google source verification
 Yeddyurappa

कर्नाटक: येदियुरप्पा बोले- घर नहीं जाएंगे, रातभर विधानसभा में सोएंगे BJP के MLA

नई दिल्ली। कर्नाटक का सियासी संकट ( Karnataka political crisis ) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को घंटों चली बहस के बाद स्पीकर ने कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया। इसपर बीजेपी नेता BS Yeddyurappa ने रातभर सदन में ही धरना देने की धमकी दी है।

विश्वासमत से पहले नहीं जाएंगे घर: येदियुरप्पा

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि बीजेपी के सभी विधायक आज रात विधानसभा में ही सोएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक विश्वासमत पर फैसला नहीं हो जाता हम दिन और रात सदन में ही रहेंगे। बीजेपी के सभी विधायक यहीं रहेंगे।

कर्नाटक का नाटक: विधानसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित, आज विश्वास मत पर वोटिंग नहीं

विधानसभा के अंदर बीजेपी विधायकों ने खाना खाया। वहीं बीजेपी नेता येदियुरप्पा के हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टर भी पहुंचे।

रात भर देंगे सदन में धरना: येदियुरप्पा

स्पीकर द्वारा राज्यपाल की सलाह को अनसुना कर विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए शुक्रवार का दिन तय किए जाने पर येदियुरप्पा खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि अगर रात के 12 भी बज जाएं तो विश्वासमत परीक्षण आज ही होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो रात भर विधानसभा में 'धरना' देंगे।

कहां है सियासी संकट? बैटिंग के लिए आए येदियुरप्पा, फिल्डर बने BJP विधायक

सदन में होगा खाने और बिस्तर का इंतजाम

येदियुरप्पा ने कहा कि विधानसभा में विधायकों के खाने और बिस्तर का इंतजाम किया जाएगा। पार्टी की सभी महिला विधायक रात नौ बजे तक ही रहेंगी लेकिन पुरुष विधायक यहीं सोएंगे।