
नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए एक नया दांव खेल दिया है। कांग्रेस ने जेडीएस के नेता कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति जताई है। इसी बीच अब जेडीएस नेता कुमारस्वामी राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात के लिए राजभवन पहुंचे हैं। कुमारस्वामी कांग्रेस से मिले समर्थन के चलते राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं। इससे पहले बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया।
सोनिया के कहने पर जेडीएस को दिया समर्थन
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने इस सिलसिले में गुलाम नबी आजाद से बात की थी। सोनिया ने कहा था कि कुमारस्वामी को सीएम बनाने पर कांग्रेस राजी है। सोनिया ने गुलाम नबी आजाद से तत्काल देवगौड़ा से बात करने को कहा था। इधर जेडीएस ने कांग्रेस का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
देवगौड़ा ने भी दिया था संकेत
गौरतलब है कि चुनाव परिणाम से पहले जेडीएस के मुखिया एचडी देवगौड़ा ने कहा, 'फिलहाल अभी वह किसी भी चीज को स्वीकार करने या फिर खारिज करने की स्थिति में नहीं हैं। 15 मई को वोटों की गिनती है और उसके बाद देखते हैं कि क्या नतीजा आता है।' बता दें कि एग्जिट पोल्स के नतीजे भी सामने आ चुके है। एग्जिट पोल में जनता दल (सेकुलर) को किंग मेकर बताया जा रहा है। जनता दल ने गठबंधन के संकेत भी दे दिए हैं।देवगौड़ा के इस बयान से ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वह गठबंधन सरकार का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि इससे पहले चुनाव के दौरान देवगौड़ा कई बार कह चुके थे कि जेडीएस का किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा।
बीजेपी की धमाकेदार एंट्री
गौरतलब है कि शुरुआती रुझानों में भाजपा 104 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस 75 सीटों पर जबकि 39 स्थानों पर जेडीएस आगे है। करीब 10 सालों बाद दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी का एक बार फिर धमाकेदार एंट्री हुई है। वहीं, अब तक के रुझानों से कर्नाटक में भाजपा की सरकर बनते हुए साफ दिखाई दे रही है। जैसे-जैसे परिणाम सामने आ रहे हैं, भाजपा खेमे में खुशी की लहर है। पार्टी कार्यालय से लेकर सड़कों पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Published on:
15 May 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
