2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम लेकिन करते रहे कांग्रेसी नेता की तारीफ

पीएम ने कर्नाटक में कहा कि जाकर पता लगाइए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पास कितनी संपत्ति है। ये इस बात का सबूत है कि कांग्रेस दलित विरोधी है।

2 min read
Google source verification
modi

कलाबुर्गी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां कलाबुर्गी में कांग्रेस पर निशाना साधते साधते पीएम कांग्रेस के ही दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अनोखे अंजाद में तारीफ करने लगे।

'खड़गे को सीएम न बनाकर कांग्रेस ने धोखा दिया'
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को 2013 में मुख्यमंत्री नहीं बनाकर दलितों को धोखा देने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस ने खड़गे को मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन देकर दलित वोट हासिल किए थे लेकिन चुनाव के बाद सिद्धारमैया को सत्ता सौंप दी गई।

यह भी पढ़ें:राहुल गांधी का मोदी को जवाब, मेरा मजाक बनाओ लेकिन जवाब भी दो

सत्ता के लिए कुछ भी करती है कांग्रेस: मोदी
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की दलित नीति की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में रही केवल कुछ परिवारों को ही फायदा मिला। उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या कोई बता सकता है कि खड़गे परिवार के पास कितनी संपत्ति है। फिर उन्होंने अपने ही अंदाज में पूछा कि क्या यह दलितों के साथ छलावा नहीं था क्या?

कर्नाटक के लोकप्रिय नेता हैं खड़गे
गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इलाके के लोकप्रिय नेता हैं। वो वर्तमान में गुलबर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं। इसके अलावा अभी वो लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता भी हैं। पंद्रहवी लोकसभा में वो केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय संभाल चुके हैं।

कलबुर्गी में जमकर गरजे मोदी
बता दें गुरुवार को पीएम मोदी ने कलबुर्गी से प्रचार अभियान का आगाज किया। चुनाव की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक में बीजेपी ने पीएम मोदी की रैलियों की संख्या में इजाफा कर दिया है। पीएम मोदी ने कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले चार साल के अंदर कांग्रेस पार्टी देश से उखड़ रही है और ये सिलसिला यहां भी जारी रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश के सामने ये पहला मौका आया है, जब देश की जनता के सामने विकल्प आया है। कर्नाटक के लोगों के सामने भी इस बार अच्छा विकल्प है। मोदी ने कहा कि कर्नाटक में सरकार बदलने का संकप्ल दिख रहा है और कर्नाटक की जनता में भी बदलाव लाने की ललक दिख रही है।