2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी का मोदी को जवाब, मेरा मजाक बनाओ लेकिन जवाब भी दो

राहुल ने कहा कि मोदी जी जब भी घबरातें हैं, वो व्यक्तिगत हमला करने लगते हैं। उनकी भाषा ठीक नहीं है।

2 min read
Google source verification
rahul

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों आमने सामने हैं। कलबुर्गी में पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। जिसका जवाब कांग्रेस अध्यक्ष ने औराद की जनसभा में दिया। राहुल ने कहा कि मोदी जी जब भी घबरातें हैं, वो व्यक्तिगत हमला करने लगते हैं। उनकी भाषा ठीक नहीं है।

'मेरा मजाक बनाओ लेकिन जवाब भी दो'
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने कर्नाटक में लंबा भाषण दिया। मैंने उनसे सवाल पूछा कि आप यहां आकर भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते हैं लेकिन आपके सीएम कैंडिडेट पर भी करोडों के भ्रष्टाचार का आरोप है। उसपर उन्होंने कुछ नहीं बोला। नीरव मोदी लेकर अमित शाह तक के बेटे के बारे में भी उन्होंने कुछ नहीं बोला। राहुल ने कहा कि मेरी जितनी बुराई करनी है करो। मेरा जितना मजाक बनाना है बना लो, लेकिन मेरे सवालों के जवाब दो।

'आप पीएम हैं लेकिन भाषा ठीक नहीं'
पीएम मोदी के बयानों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैंने कभी पीएम पर व्यक्तिगत हमला नहीं किया है। लेकिन मोदी जी जब घबराते हैं तो लोगों पर निजी हमले करने लगते हैं। यही मेरी और उनकी सोच में अंतर है। राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी आप हम सबसे बड़े हैं, आप प्रधानमंत्री हैं, आपको ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है।

मोदी ने कहा था... कांग्रेस से देशभक्ति की उम्मीद नहीं
कलबुर्गी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि ये वही कांग्रेस है, जिसने जवानों की बहादुरी पर सवाल खड़े किए थे और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। हमारे जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में जाकर दुश्मनों को धूल चटाई थी और देश में इन्होंने (कांग्रेस) सबूत की मांगी की थी। उस समय यही कांग्रेस थी, जिसने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत लाओ, मैं कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि अगर सबूत चाहिए था तो पाकिस्तान में जाकर देख लेते, जब मुर्दे हटाए जा रहे थे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन लोगों (कांग्रेस) से देशभक्ति की उम्मीद भी क्या की जा सकती है, जो वंदे मातरम का अपमान करते हैं।

कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में मोदी को 'एफ' ग्रेड
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के किसानों को निराश करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए एक रिपोर्ट कार्ड में राज्य के कृषि क्षेत्र में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें 'एफ' ग्रेड दिया। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना के कारण 'किसानों त्रस्त' हैं, जबकि निजी बीमा कंपनियों की तिजोरी भर गई हैं और उन्हें 'भारी मुनाफा' हो रहा है।

किसान परेशान, निजी कंपनियों को फायदा
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि किसानों को उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का अतिरिक्त 50 फीसदी नहीं प्राप्त हुआ है, जिसकी वे मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार के 8,500 करोड़ रुपये की कर्जमाफी में केंद्र सरकार का योगदान शून्य है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को भारी मुनाफा हो रहा है। कर्नाटक के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य व अतिरक्त 50 फीसदी नहीं मिल रहा। ग्रेड एफ।