
नई दिल्ली। देश के कर्नाटक राज्य से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया को हार्ट प्रॉब्लम के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अचानक उनके सीने में तेज दर्ज उठा, जिसके बाद परिजनों ने उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र सिद्धारमैया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता को दिल की बीमारी है।
यतीन्द्र ने बताया कि बुधवार को अचानक उनके पिता के सीने में दर्द में उठा था। सीने में तकलीफ के चलते उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। हॉस्पिटल में डॉक्टर रमेश उनका इलाज कर रहे हैं। यतीन्द्र ने बताया कि इससे पहले भी उनको ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ चुका है।
यतीन्द्र ने कहा कि उनके पिता के दिल में रक्त का संचार ठीक से तरह से नहीं हो पा रहा है। डॉक्टरों ने फिलहाल उनको आइसीयू में रखा है। हालांकि डॉक्टरों ने उनको खतरे से बाहर बताया है।
अभी इलाज चल रहा है। वहीं, सिद्धारमैया की बीमारी की खबर सुनकर पार्टी और समर्थकों में चिंता का माहौल है। कई बड़े नेता हॉस्पिटल में उनका हाल जानने पहुंचे और उनके परिजनों से बातचीत की।
Updated on:
12 Dec 2019 09:53 am
Published on:
12 Dec 2019 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
