
कर्नाटक: अब BJP ने भी किया शक्ति परीक्षण का दावा, येदियुरप्पा बोले- खुश हैं बागी विधायक
नई दिल्ली। कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक ( Karnataka political crisis ) के बीच अब BJP ने भी सदन में शक्ति परीक्षण की हुंकार भरी है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम BS yeddyurappa ने कहा कि हमें परीक्षण से कोई ऐतराज नहीं है। येदियुरप्पा ने कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं। इससे पहले एचडी कुमारस्वामी ने भी JDS - Congress की गठबंधन सरकार के पास बहुमत का दावा किया था।
अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार: येदियुरप्पा
येदियुरप्पा ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सोमवार तक का इंतजार करेंगे। विधानसभा में हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम सोमवार को स्पीकर से मुलाकात उसी दिन विश्वास प्रस्ताव लाने को कहेंगे। हमें यकीन है कि हम बहुमत साबित कर लेंगे।
बागी विधायकों के संपर्क में हैं येदियुरप्पा
पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने यह भी कहा है कि मैं मुंबई में मौजूद कांग्रेस के बागी विधायकों से संपर्क में हूं। सभी विधायक बहुत खुश हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि अच्छा होता कि एचडी कुमारस्वामी अपने पद से इस्तीफा दे देते और नए सिरे से सरकार बनने देते। लोग इस गठबंधन सरकार से तंग आ चुके हैं।
कुमारस्वामी ने भी किया है बहुमत का दावा
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी विधानसभा में बहुमत का दावा किया था। शुक्रवार को सदन का सत्र के शुरू होने के साथ ही कुमारस्वामी ने स्पीकर केआर रमेश कुमार से कहा कि मेरी सरकार के पास बहुमत है। मैं विश्वास मत साबित करने के लिए तैयार हूं। मेरा आप से निवेदन है कि इस बाबत एक तिथि और समय तय करें।
साईं की शरण में बागी
वहीं दूसरी ओर कर्नाटक की जंग सुप्रीम कोर्ट से होते हुए शिरडी के साईं धाम तक जा पहुंची है। कांग्रेस और जेडीएस के 14 बागी विधायकों ने शनिवार को साईं धाम में जाकर दर्शन किया है।
सुप्रीम कोर्ट पर टिकी निगाहें
कर्नाटक के राजनीति संकट में हर दिन कुछ नया हो रहा है। फिलहाल पूरा दारोमदार सुप्रीम कोर्ट पर टिका हुआ है। कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक के बागी विधायकों की 10 जुलाई की याचिका पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।
Updated on:
14 Jul 2019 11:30 am
Published on:
13 Jul 2019 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
