
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में अगस्त से घर पर ही मिलेंगी 100 सेवाएं
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में 100 सेवाएं घर पर ही मुहैया कराने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही इसकी निविदाएं भी आवंटित कर दी गई हैं। यह प्रक्रिया अगस्त के अंत से शुरू होगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक के बाद कहा कि इससे पहले मंत्रिमंडल ने घर पर ही 40 सेवाएं मुहैया कराने का फैसला किया था। मंगलवार को इस सूची में 30 और जनसेवाएं जोड़ दी गई है। इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कार्यक्रम शुरू होने के एक महीने के अंदर 30 और सेवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
केजरीवाल कैबिनेट का बड़ा फैसला
मनीष सिसोदिया ने कहा कि तीन साल के लिए इसकी निविदा वीएफएस ग्लोबल सर्विसेज को दी गई है। सेवाएं अगस्त के अंत से मिलनी शुरू हो जाएंगी। जोड़ी गईं 30 सुविधाओं में पानी/सीवर के नए कनेक्शन, दिल्ली परिवार लाभ योजना, नमूना आर.सी. प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाण पत्र समेत कई योजनाएं हैं। सिसोदिया ने बताया कि अब दिल्ली के लोगों को किसी भी प्रकार के सर्टिफिकेट के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकारी कर्मचारी लोगों के घर पहुंच कर राशन कार्ड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड ही नहीं, बल्कि करीब 100 तरह की और आवश्यक सुविधाओं की भी होम डिलीवरी होगी।
कॉल सेंटर से होगी समस्या दूर
यहीं नहीं इन सब योजनाओं के लिए दिल्ली सरकार कॉल सेंटर भी बनाने जा रही है। इसका फायदा यह होगा कि वृद्धावस्था पेंशन, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र या राशन कार्ड बनाने के लिए अब लोगों को सरकारी दफ्तरों का बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस स्कीम में लोगों को अपने हिसाब से सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कॉल सेंटर में फोन करना होगा। इसके बाद सरकारी कर्मचारी लोगों के घर आएंगे और संबंधित समस्याओं का निदान करेंगे।
Published on:
04 Jul 2018 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
