
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
मध्यप्रदेश में चुनावी बयार बह रही है। चुनावी प्रचार के लिए हर पार्टी जी-तोड़ मेहनत कर रही है। शनिवार को ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा में दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी कैंपेन का शंखनाद किया। सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, भाजपा ने हर जगह भ्रष्टाचार का माहौल कर रखा है। केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में अपनी योजनाओं की जानकारी दी और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, मैं दिल्ली में सात तरह की फ्री रेवड़ियां देता हूं तो पीएम मोदी जी मेरे से बहुत गुस्सा हैं। साथ ही केजरीवाल ने ग्वालियर की जनता से 7 बड़े वादे किए। जिनमें फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री इलाज, फ्री शिक्षा का वादा किया।
उन्होंने कहाकि एमपी के लोग भी दिल्ली पंजाब की तरह सुविधा चाहते हैं। इस जनसभा में अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब सीएम भगवंत मान शामिल थे। यह रैली पहले 25 जून को होने वाली थी पर तब जिला प्रशासन ने रैली की इजाजत नहीं दी थी।
केजरीवाल ने सात रेवाड़ियों के बारे में बताया और कहा-आपको चाहिए
मैंने Delhi वालों के हाथों में 7 Free की रेवड़ी रख दी-
- मुफ़्त और 24 घंटे बिजली
- मुफ़्त और साफ पानी
- मुफ़्त तीर्थ यात्रा
- महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सफ़र
- शानदार School बनाकर मुफ़्त शिक्षा
- शानदार Mohalla Clinic-Hospital बनाकर मुफ़्त इलाज
- युवाओं के लिए 12 Lakh रोज़गार का इंतजाम
Madhya Pradesh के लोगों को भी ये Free की रेवड़ी चाहिए।
यह भी पढ़े - केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, बोली - यह असंवैधानिक है
केजरीवाल ने कहा, मध्य प्रदेश के लोग भ्रष्टाचार से परेशान, मान ने भी कसा भाजपा-कांग्रेस पर तंज
ग्वालियर जनसभा में अरविन्द केजरीवाल बोले कि मध्य प्रदेश के लोग भ्रष्टाचार से परेशान हैं। पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने भी भाजपा कांग्रेस पर तजं कसते हुए कहा आपने कांग्रेस की सरकार बनाई, जिनके आफिस पर पहले ही बोर्ड लगा होता है कि यहां एमएलए बेचे जाते हैं। भाजपा ने कांग्रेस से 30 एमएलए ख़रीद कर सरकार बना ली। कांग्रेस ने आपके वोट बेच दिए तो इनकी सरकार बनाने का क्या फायदा हुआ।
मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पहले 25 जून को होने वाली थी रैली
अरविंद केजरीवाल की यह रैली पहले 25 जून को होने वाली थी पर जिला प्रशासन ने इजाजत नहीं दी थ्ज्ञी। इसके बाद पार्टी ने रैली के लिए एक जुलाई की तारीख मुकर्रर की।
यह भी पढ़े - Chhattisgarh Election : पीएम मोदी 7 जुलाई आएंगे रायपुर, जनसभा को करेंगे सम्बोधित
Updated on:
01 Jul 2023 04:52 pm
Published on:
01 Jul 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
