10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

केरल: भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष पिल्‍लई ने कहा- सबरीमला विवाद पार्टी के लिए गोल्‍डन चांस

सबरीमाला में भगवान अयप्पा का मंदिर सजधजर कर खुलने के लिए तैयार है। महिलाएं दर्शन के लिए मंदिर तक पहुंच चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Nov 05, 2018

sabri

केरल: भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष पिल्‍लई ने कहा- सबरीमला विवाद पार्टी के लिए गोल्‍डन चांस

नई दिल्‍ली। केरल भाजपा अध्यक्ष श्रीधरन पिल्लई ने कथित रूप से कहा है कि सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद पार्टी के लिए गोल्‍डन चांस है। ताकि प्रदेश में पार्टी अपना जनाधार बढ़ा सके। ये बात मीडिया हाउस मातृभूमि की रिपोर्ट में कही गई है। एक ऑडियो क्लिप के हवाले से कहा गया है कि मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को रोकने के लिए कपाट बंद करने के विकल्प पर उनसे चर्चा की थी। इस ऑडियो क्लिप में उन्होंने सबरीमाला पुजारी से कहा है कि लोग हमारे प्रोपागेंडा में फंस गए हैं। इसलिए पीछे हटने का सवाल नहीं है।

सरकार मंदिर में श्रद्धालुओं को जाने से रोक रही है
केरल भाजपा अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने राज्य की लेफ्ट सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राज्य की वाम सरकार अयप्पा श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगा रही है और उनके मंदिर में प्रवेश को रोक रही है। पिल्लई ने कहा कि पुलिस श्रद्धालुओं को रास्ते में रोकने का प्रयास कर रही है। निजी वाहनों को रोका जा रहा है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कोई ठिकाना नहीं है। यह लोगों के मौलिक अधिकारों पर हमला है।

महिलाओं को मंदिर में जाने दें: केरल हाईकोर्ट
दूसरी तरफ सोमवार को केरल हाईकोर्ट ने कहा है कि श्रद्धालुओं और मीडियाकर्मियों को जाने से नहीं रोका जा सकता। सरकार मंदिर के रोज के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। कोर्ट ने कहा है कि एक विभागीय जांच उन पुलिस वालों के खिलाफ होनी चाहिए जिन्होंने गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है। वहीं पुलिस ने सन्निधानम स्थित सरकारी गेस्ट हाउस को बंद कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि किसी को रूम में रहने की इजाजत नहीं दी गई है।

कपाट बंद करने की धमकी
इस बीच सबरीमाला मंदिर के तंत्री को मीडिया से बात करने से मना कर दिया गया है। महिलाओं की मंदिर में प्रवेश की कोशिश करने पर मंदिर का कपाट बंद करने की धमकी देने के बाद मीडिया उनसे इस मामले पर बात करना चाहती थी। हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इन बातों को खारिज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य पुजारी और तंत्री एक साथ मिलकर मंदिर का कपाट खोलेंगे और दीप जलाएंगे। रविवार शाम को मंदिर जाने के लिए पहुंचे श्रद्धालु और मीडियाकर्मियों को पंबा और सन्निधानम के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके बाद ये लोग वहां प्रदर्शन कर रहे हैं।