10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

केरल: यूडीएफ संयोजक बेहानन को पड़ा दिल का दौरा, हॉस्पिटल में कराया भर्ती

केरल के UDF संयोजक बेन्नी बेहानन को शुक्रवार को दिल का दौड़ा पड़ा 66 साल के बेन्नी बेहानन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेहानन की इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की गई और अब उनकी हालत स्थिर है।

less than 1 minute read
Google source verification
UDF

केरल: यूडीएफ संयोजक बेहानन को पड़ा दिल का दौरा, हॉस्पिटल में कराया भर्ती

नई दिल्ली। केरल के यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट संयोजक व कांग्रेस के चलक्कुडी से लोकसभा उम्मीदवार बेन्नी बेहानन को शुक्रवार को दिल का दौड़ा पड़ा, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि 66 साल के बेहानन की इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की गई और अब उनकी हालत स्थिर है। वह अपने चुनाव प्रचार के बाद मध्य रात्रि को अपने आवास पर पहुंचे थे। करीब 2.30 बजे उन्होंने असहज महसूस करने की बात कही और उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। बेहानन पूर्व में दो बार विधायक रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें— आडवाणी को लेकर वाड्रा के निशाने पर भाजपा, फेसबुक पोस्ट लिख जताया अफसोस

डॉक्टर्स ने उनको 48 घंटे तक निगरानी में रखा

पार्टी सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तड़के बेहानन को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सहयोगी नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेहानन की एंजियोप्लास्टी की गई है। अभी डॉक्टर्स ने उनको 48 घंटे तक निगरानी में रखा है। आपको बता दें कि बेहनान केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ के संयोजक भी हैं। सोमवार को उन्होंने चलाकुडी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल भरा था।

यह खबर भी पढ़ें— जम्मू—कश्मीर: श्रीनगर की सेंट्रल जेल में हिंसा, कैदियों ने की तोड़फोड़ और लगाई आग

23 अप्रैल को होना है मतदान

इस सीट पर उनका मुकाबला एलडीएफ के वर्तमान सांसद व मलयालम फिल्मों के अभिनेता इनोसेंट और भाजपा के ए एन राधाकृष्णन से उनका मुकाबला होगा। एर्नाकुलम जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष टी जे विनोद के अनुसार उनकी अनुपस्थिति में यूडीएफ चुनाव प्रचार के लिए आवश्यक प्रबंध करेगी। आपको बता दें कि यहां 23 अप्रैल को मतदान होना है।