10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रिजिजू का राहुल गांधी पर पलटवार, कश्मीर की बर्बादी के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार

इस गठबंधन सरकार के गिरने पर राहुल गांधी ने तंज कसा था।

2 min read
Google source verification
Kiran rijiju targets congress gandhi family for ruining kashmir

रिजिजू का राहुल गांधी पर पलटवार, कश्मीर की बर्बादी का गांधी परिवार जिम्मेदार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक इतिहास में कल यानि 19 जून की तारीख हमेशा याद रखी जाएगी जब भाजपा ने पीडीपी के साथ अपना तीन साल का गठबंधन खत्म करते हुए समर्थन वापस ले लिया। इस गठबंधन सरकार के गिरने पर राहुल गांधी ने तंज कसा था। अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने इस बयान पर पलटवार करते हुए उल्टा कांग्रेस को ही घेरे में ले लिया है। अपने बयान में उन्होंने राहुल गांधी के साथ-साथ पूरी कांग्रेस पार्टी पर ही निशाना साधा है।

ट्वीट में निकाली कांग्रेस के खिलाफ भड़ास

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि सरदार पटेल जी ने हर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर दिया था, लेकिन नेहरू जी ने कश्मीर की जिम्मेदारी अपने हाथ में ली और वहां की परेशानियां और बढ़ा दीं। वहां हजारों लोग मारे गए, कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी गई और 1,60,000 को जबरन बेघर कर दिया गया। उन्होंने आगे लिखा कि 'आपके परिवार और पार्टी ने कश्मीर को तबाह कर दिया और आप भाजपा पर दोष मढ़ रहें हैं।

राहुल गांधी ने साधा था पीडीपी-भाजपा गठबंधन पर निशाना

बता दें कि मंगलवार को गठबंधन के टूटने के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में भाजपा पर हमला बोलते हुए लिखा था कि बीजेपी-पीडीपी के मौकापरस्त गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर को आग लगा दी, जिसमें हमारे बहादुर सेना के जवानों के समेत कई बेगुनाहों की जान गई। राहुल ने आगे लिखा कि इस गठबंधन ने यूपीए की कई बरसों की मेहनत पर पानी फेर दिया और अब राज्यपाल शासन में इस नुकसान लगातार जारी रहेगा। राहुल ने कहा कि अक्षमता, अहंकार और घृणा हमेशा विफल होते हैं।

राष्ट्रपति ने दी राज्यपाल शासन लागू करने की स्वीकृति

गौरतलब है कि मंगलवार को महबूबा मुफ्ती की सरकार गिरने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घाटी में राज्यपाल शासन लागू करने की स्वीकृति दे दी है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद सीएम मुफ्ती ने राज्यपाल एनएन वोहरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।