13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शपथ ग्रहण से पहले कुमार स्वामी का बयान- गुलाम नबी ने फोन कर दिया था सीएम पद का आॅफर

कुमारस्वामी ने बताया कि मतगणना के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने उनको फोन कर सीएम पद आॅफर किया था।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

May 21, 2018

Kumaraswamy

शपथ ग्रहण से पहले कुमार स्वामी का बयान- गुलाम नबी ने फोन कर दिया था सीएम पद का आॅफर

बेंगलुरु। कर्नाटक में सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार बनने जा रही है। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। ऐसे में कुमारस्वामी ने कुछ ऐसी परिस्थितियों का खुलासा किया है, जिनको सुनकर खुद आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि वह राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में कुमारस्वामी ने बताया कि मतगणना के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने उनको फोन कर सीएम पद आॅफर किया था।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पहुंच राहुल व सोनिया से मिलेंगे कुमारस्वामी

पिता से मिलकर बताई सारी बात

कुमारस्वामी के अनुसार कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने उनको फोन कर कहा कि उनकी पार्टी ने जेडीएस को पूरे पांच साल के लिए अपना सपोर्ट देने का फैसला लिया है। आजाद की बात सुनकर जब उन्होंने मिलकर बात करने को कहा तो कांग्रेस नेता ने इस बारे में तुरंत फैसला लेने की बात कही। कुमार स्वामी के अनुसार कांग्रेस नेता ने उनसे फोन पर कहा कि इस बारे में अभी हां या ना का फैसला करो। सीएम पद का आॅफर मिलने के बाद कुमारस्वामी ने अपने पिता व पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मिलकर उनको पूरी बात बताई।

केजरीवाल बनेंगे कुमारस्वामी के मेहमान, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

भाजपा पर जमकर हमला बोला

इस दौरान कुमारस्वामी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता उनके गठबंधन वाली सरकार में भी बाधा डाल रहे हैं। बता दें कि कुमारस्वामी को 23 मई को सीएम पद की शपथ दिलवाई जाएगी। कर्नाटक में उनकी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। इससे पहले कुमारस्वामी ने दिल्ली पहुंच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीसोनिया गांधी से मिलकर वार्ता करने की बात कही थी।