
वेट्री वेल यात्रा पर निकलेंगे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष एल मुरुगन।
नई दिल्ली। तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में वहां की सियासी पार्टियां अभी से जुट गई हैं। इस बीच तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एल मुरुगन ने बड़ा बयान दिया है। कोरोना वायरस महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद उन्होंने वेट्री वेल यात्रा पर निकलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भगवान की प्रार्थना करना मेरा संवैधानिक अधिकार है। मैं, भगवान मुरुगन की प्रार्थना करना चाहता हूं। मैं, अपने कानूनी अधिकारों के तहत ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हूं।
बीजेपी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन ने कहा कि हर व्यक्ति को पूजा करने का अधिकार है। इस बार मैं वेट्री वैल यात्रा के तहत थिरुथानी के लिए पर निकलूंगा। हाल ही मुरुगन ने दावा किया था कि तमिलनाडु में बीजेपी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। बता दें कि साल 2021 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव है। मुरुगन की वेट्री वेल यात्रा को भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के नजर से ही देखा जा रहा है।
Updated on:
06 Nov 2020 09:38 am
Published on:
06 Nov 2020 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
