
Aam Aadmi Party Chief Arvind Kejriwal on Lakhimpur Kheri Violence
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा ( Lakhimpur Kheri Violence ) मामले में सियासत लगातार गर्मा रही है। कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) ने भी इस मामले सरकार और प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने लखीमपुर खीरी की घटना को निंदनीय बताया है।
प्रेस वार्ता में उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठए। केजरीवाल ने पूछा अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कैसे एक कार आती है किसानों को कुचलते हुए निकल जाती है। सरकार हत्यारों को बचा रही है।
लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद विरोधी दलों के हमले तेज हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बुधवार को प्रेस वार्ता के जरिए पुलिस और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है? आखिर क्या मजबूरी है? उन्हें क्यों बचाया जा रहा है? इतनी भीड़ के सामने कोई इतने लोगों को कुचलते हुए निकल जाए और पूरा सिस्टम उस हत्यारे को बचाने में लग जाए..ऐसा तो फिल्मों में हम देखा करते थे।
केजरीवाल ने कहा, एक तरफ देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तो दूसरी ओर किसानों को कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी सिस्टम कह रहा है कि मंत्री का बेटा उस कार में नहीं था, कल सिस्टम कहेगा कि वह कार भी नहीं थी।
यूपी सरकार को घेरते हुए केजरीवाल ने कहा कि, मृतकों के परिजनों से विपक्ष के नेता मिलने जा रहे हैं तो उन्हें जेल में डाला जा रहा है।
किसी मीडिया वाले को वहां नहीं पहुंचने दिया जा रहा है, आखिर ऐसा क्या है जिसे छु़पाया जा रहा है। किसान एक साल से धरने पर बैठे हैं, छह सौ से अधिक किसानों की वहां मौत हो चुकी है। उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही हैं अब उन्हें कुचला जा रहा है।
पीएम मोदी से की अपील
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से से मांग है कि संबंधित मंत्री को आप अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दें और मृतक किसानों के परिवारों से मिलें, इससे पीड़ितों का मन हल्का होगा।
Published on:
06 Oct 2021 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
