9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महबूबा का फिर जागा पाकिस्तान प्रेम, कहा- पड़ोसी देश ने ईद के लिए नहीं रखा है परमाणु बम

'परमाणु बम' के बहस पर पहुंचा राजनीतिक बहस महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी पर किया पलटवार पाकिस्तान के पक्ष में महबूबा ने दिया बयान

2 min read
Google source verification
Mehbooba Mufti

महबूबा का फिर जागा पाकिस्तान प्रेम, कहा- पड़ोसी देश ने ईद के लिए नहीं रखा है परमाणु बम

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) में बहस का मुद्दा विकास, वादों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा से होता हुआ परमाणु बम तक आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के बयान पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ( mehbooba mufti ) ने पलटवार किया है। लेकिन इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपनी हमदर्दी का भी इजहार किया है। मोदी के 'परमाणु हमले' वाले बयान पर महबूबा ने पड़ोसी मुल्क का पक्ष लेते हुए कहा कि पाकिस्तान ने परमाणु बम ईद के लिए अपने पास नहीं रखा है।

ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा का चुनाव आयोग को जवाब- 'नहीं किया शहीद का अपमान, खत्म करो मामला'

पीडीपी चीफ ने क्या कहा?

महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा, 'अगर भारत ने दिवाली के लिए परमाणु बम नहीं रखा है, तो यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान ने भी ईद के लिए तो अपने पास नहीं रखा होगा। पता नहीं क्यों पीएम मोदी इतने नीचे गिरते जा रहे हैं। राजनीति में इस तरह के राजनीतिक प्रवचन नहीं देने चाहिए।'

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने दिल्ली में घोषित किए 4 उम्मीदवार, हर्षवर्धन और मनोज तिवारी को मिला टिकट

मोदी ने कहा था- हम परमाणु क्षमता के साथ विश्व शक्ति

राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब पाकिस्तान के परमाणु खतरे से डरने वाला नहीं है, क्योंकि आज भारत जल, थल, वायु तीनों मध्यमों में परमाणु हमले करने की क्षमता के साथ विश्व शक्तियों में शामिल है। एक समय था जब पाकिस्तान हर दूसरे दिन भारत को धमकी देता रहता था और कहता था 'हमारे पास परमाणु बटन है, हमारे पास परमाणु बटन है', जिसे हमारे मीडया ने रिपोर्ट किया था। फिर हमें क्या करना है? क्या यह (भारत का परमाणु बम) दिवाली के लिए हैं?

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..