
लोकसभा चुनाव: फिर बोले राहुल गांधी- मोदी ने किया अपने गुरु आडवाणी का अपमान
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकबार फिर बीजेपी के संस्थापक सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। शनिवार को राहुल ने हरिद्वार की एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने गुरु आडवाणी को मंच से लात मारकर उतार दिया।
आज क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष ने?
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी हिन्दू धर्म की बात करते हैं। हिंदू धर्म से सबसे ज्यादा चीज गुरु होता है। आडवाणी जी, नरेंद्र मोदी के गुरु हैं। आडवाणी जी की हालात देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतार दिया गया है।
पहले कहा था- गुरु को जूता मारकर स्टेज से उतारा
इससे पहले शुक्रवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष मोदी पर निशाना साधने के चक्कर में शब्दों की मर्यादा भूले थे। महाराष्ट्र के चंद्रापुर में उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व की बात करती है और हिंदुत्व में गुरू सर्वोच्च होता है। गुरू-शिष्य परंपरा की बात करते हैं तो पीएम मोदी का गुरू कौन है-आडवाणी जी लेकिन उनका अपमान किया गया पीएम मोदी अपने गुरु आडवाणी के सामने हाथ तक नहीं जोड़ते। स्टेज से उठाकर फेंक दिया गुरु को, जूता मारकर स्टेज से उतारा है आडवाणी जी को और फिर हिंदू धर्म की बात करते हैं।
सुषमा ने कहा- भाषा की मर्यादा बनाए
राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने सख्त आपत्ति जताई। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राहुल को बयान के लिए भाषा की मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि राहुल जी - आडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा बनाए रखने की कोशिश करें।
Updated on:
07 Apr 2019 06:50 am
Published on:
06 Apr 2019 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
