29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र चुनावः प्रिया और संजय दत्त पर कांग्रेस नेता ने लगाए संगीन आरोप, सोनिया गांधी को किया ईमेल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ घमासान कांग्रेस नेता ने प्रिया दत्त और संजय दत्त पर लगाए गंभीर आरोप कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंचा मामला

2 min read
Google source verification
images_1555902808376_56967226.jpg

नई दिल्ली। माया नगरी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की बहन और कांग्रेस नेता प्रिया दत्त पर बड़ा आरोप लगा है। दरअसल महाराष्‍ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है। यही वजह है कि राजनीतिक दल अपने चहीते उम्मीदवारों को मैदान में उतार रहे हैं।

टिकट कटने की वजह से राजनीतिक दलों में बगावत सुर तेज हो गए हैं। कांग्रेस में भी कमोबेश यही हाल है। प्रदेश कांग्रेस में टिकट विभाजन को लेकर बगावत खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के हाई कमान से नाराज चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने कहा है कि यदि मुंबई की 3-4 सीटों को छोड़ दिया जाए तो सभी कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी।
चंद्रयान-2 लैंडर विक्रम को लेकर इसरो जारी कर दी सबसे बड़ी घोषणा, अब ऐसे हो जाएगा संपर्क

प्रिया दत्त पर लगा ये गंभीर आरोप
एक अन्य कांग्रेस नेता ने पूर्व सांसद प्रिया दत्त पर विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने और उनके भाई बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पर अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध रखने के संगीन आरोप लगाए हैं।

सोनिया गांधी को किया ईमेल
कांग्रेस पार्षद ब्रायन मिरांडा ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक ईमेल के जरिये अपनी शिकायत पहुंचाई है। अपने शिकायती मेल में मिरांडा ने लिखा है कि प्रिया दत्त एक बार फिर से 175 कलिंगा विधानसभा सीट का टिकट बेचने में सफल रही हैं।

महाराष्ट्र में शाह की कार पर हुआ अटैक, बीजेपी के ही नेता और समर्थकों सरेआम कर दिया बड़ा काम

कांग्रेस की ओर से इस कलिंगा विधानसभा सीट से उस जॉर्ज अब्राहम को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है, जिसने 14 वर्ष पूर्व निगम का चुनाव जीता था।

2012 से लगातार दो बार के पार्षद मिरांडा ने इल्जाम लगाया कि प्रिया दत्त ने सिर्फ अपने अहम के कारण ही उनको दरकिनार कर दिया है।

वहीं, कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अपनी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वर्सोवा सीट पर मैंने अपनी पसंद का प्रत्याशी मांगा था, लेकिन निराशा मिली।


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग