29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: टिकट कटने से बीजेपी में बगावत, प्रकाश मेहता के समर्थकों ने किया पराग शाह की गाड़ी पर हमला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी में बगावत कैबिनेट मिनिस्टर रहे प्रकाश मेहता का कटा टिकट समर्थकों ने पराग शाह की कार पर किया हमला

2 min read
Google source verification
087.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी अंतिम सूची जारी कर दी। जाहिर है अंतिम सूची आने के बाद दलों असंतोष का माहौल बढ़ना है। ऐसा ही सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ पार्टी नेताओं के समर्थकों में जमकर झड़प हुई।

चुनाव में टिकट काटे जाने से नाराज बीजेपी नेता गुंडागर्दी पर उतर आये हैं। मामला मुंबई के घाटकोपर इलाके का है। जहां प्रकाश मेहता के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और पराग शाह की गाड़ी पर हमला बोल दिया। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट मंत्री रहे प्रकाश मेहता को दरकिनार करते हुए पराग शाह को घाटकोपर ईस्ट से उम्मीदवार घोषित किया है।

चंद्रयान-2 चांद से जल्द आने वाली है लैंडर विक्रम की नई तस्वीर, इस घटना के बदल दिया सबकुछ

बताया जा रहा है कि झुग्गी पुनर्विकास परियोजना में गड़बड़ी के आरोपों के बाद पार्टी ने पराग शाह पर भरोसा जताया है। दरअसल प्रकाश मेहता पर गलत तरीके से साउथ मुंबई की एमपी मिल्स कंपाउंड में झुग्गी पुनर्स्थापन अथॉरिटी स्कीम के तहत एक्स्ट्रा बिल्डिंग राइट्स का ट्रांसफर करने के आरोप लगे हैं।

हालाकिं इसके बावजूद प्रकाश मेहता ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यानी चुनाव से पहले ही सत्ताधारी दल बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
शुक्रवार को ही बीजेपी नेता और सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे साझा प्रेसकॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं। ऐसे में मीडिया के सामने आने से पहले पार्टी नेताओं का बढ़ता असंतोष और गुंडागर्दी पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

पीएम मोदी के खिलाफ एक कदम इन फिल्मी हस्तियों को पड़ गया भारी, अब पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की इस लिस्ट में भी पार्टी के तीन दिग्गज नेता एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है। हालांकि पार्टी ने एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर सीट से टिकट दिया है। 4 अक्टूबर यानी शुक्रवार को चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख रही।


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग