scriptमहाराष्ट्र: महिला प्रत्याशी का चुनावी वादा बना चर्चा का विषय, गरीबों को दिलाएंगी सस्ती शराब | Maharashtra Election: women candidate promise to Provide cheap liquor | Patrika News

महाराष्ट्र: महिला प्रत्याशी का चुनावी वादा बना चर्चा का विषय, गरीबों को दिलाएंगी सस्ती शराब

Published: Oct 17, 2019 09:22:56 am

Submitted by:

Mohit sharma

चर्चा का विषय बना महिला उम्मीदवार का चुनावी वादा
गरीबों को शराब और गांव वालों के लिए खुलेंगी बीयर शॉप

b2.png

,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं और सियासी दलों की बयानबाजी और चुनावीप्रचार जारी है।

भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं।

इस बीच एक स्थानीय पार्टी की एक महिला प्रत्याशी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से कई ऐसे वादे कर दिए, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

भारतीय जतना पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस-राकंपा भले ही स्थानीय उम्मीदवार की ओर से किए गए चुनावी वादे को तरजीह न दे रहे हों, लोगों में उसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहीं अखिल भारतीय मानवता पार्टी की उम्मीदवार वनीता जितेंद्र राऊत ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है।

इस घोषणापत्र में गांववासियों के लिए बीयर बार की योजना शुरू करने की बात कही है।

चंद्रयान-2: चांद पर हीलियम-3 को तलाशने गया था लैंडर विक्रम, पूरी दुनिया की ऊर्जा जरूरत हो सकती है पूरी

b.png

ISRO को चांद पर महत्वपूर्ण तत्व होने की मिली जानकारी, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने साझा किया डाटा

युवकों को शराब का लाइसेंस

महाराष्ट्र की चिमूर विधानसभा सीट से खड़ीं राउत ने गरीबों को सस्ती शराब मुहैया कराने का भी वायदा किया है।

इसके लिए वनिता क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को शराब का लाइसेंस देकर उनको रोजगारपरक बनाने की बात भी कही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो