
नई दिल्ली।महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनको नमन किया है।
इस दौरान फडणवीस ने बाला साहब की तारीफ भी की। एक ट्वीट में फडणवीस ने कहा कि बाला साहेब से उनको स्वाभिमान की सीख मिली है।
गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस बाल ठाकरे के बड़े प्रशंसकों में आते हैं। वहीं, मुंबई में शिवाजी पार्क स्थित बाल ठाकरे की समाधि पर शिवसेना के तमाम नेता उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
इस दौरान शिवसेना की ओर से बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिवसना प्रमुख उद्धव ठाकरे दादर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि 1966 में शिवसेना को खड़ा करने वाले बाल ठाकरे का 17 नवंबर 2012 को निधन हो गया था।
Updated on:
17 Nov 2019 04:52 pm
Published on:
17 Nov 2019 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
