25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MNS प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कोर्ट फिर गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने अगली तारीख अब 11 जुलाई 2022 रखी है।

2 min read
Google source verification
Raj-Thackeray

Raj Thackeray

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कोर्ट ने एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में मनसे नेता शिरीष पारकर बुधवार को कोर्ट के सामने पेश हुए थे और उनके जमानत अर्जी देने के कारण वारंट रद्द किया गया। लेकिन राज ठाकरे को वारंट जारी होने के बावजूद वो कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए इसलिए फिर बार उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। अगली तारीख कोर्ट ने 11 जुलाई 2022 तय की है।

गौर हो कि इससे पहले सांगली के शिराला मजिस्ट्रेट ने 28 अप्रैल को मनसे चीफ राज ठाकरे और 10 अन्य के खिलाफ उनकी लगातार अनुपस्थिति के चलते गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पूरे मामले में राज ठाकरे आरोप नंबर 9 हैं और शिरीष पारकर 10 हैं। शिरीष पारकर को कोर्ट ने 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ कारणों के चलते राज ठाकरे कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो पाए हैं। ऐसे में आने वाले समय में राज की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें-Bhima Koregaon: भीमा कोरेगांव जांच आयोग ने बीजेपी-शिवसेना सहित 6 पार्टी प्रमुखों को भेजा समन, पेश होने का दिया निर्देश

जानें क्या है पूरा मामला
साल 2008 में मनसे की तरफ से रेलवे भर्ती में स्थानीय युवकों को प्राथमिकता देने की मांग करते हुए राज्य में आंदोलन चलाया था। इस दौरान रेलवे की परीक्षा देने के लिए मुंबई के कल्याण पहुंचे उत्तर भारतीय छात्रों के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी। इसे लेकर कल्याण कोर्ट में राज के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। साथ ही रत्नागिरी से मनसे चीफ को गिरफ्तार किया गया था। पार्टी प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद मनसे ने कई जगहों पर बंद बुलाया था। इसी समय शिराला तालुका के शेंदगेवाड़ी में मनसे सांगली के जिला अध्यक्ष तानाजी सावंत ने यहां बंद बुलाया था और व्यापारियों की दुकान बंद कराई थे। जिसके बाद तानाजी सावंत सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। आठ जून 2022 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था लेकिन राज सहित अन्य पेश नहीं हुए। सिर्फ शिरीष पारकर कोर्ट पहुंचें थे।