13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: शिवसेना ने भाजपा की शायराना अंदाज में की खिंचाई, नए मौसम ने ये एहसान किया…

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच BJP और शिवसेना के बीच सत्ता संघर्ष के बीच जुबानी जंग सरकार गठन की रस्साकसी के बीच शिवसेना ने भाजपा पर शायराना अंदाज में तंज कसा है शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर सांकेतिक भाषा में भाजपा को घेरने का प्रयास किया

2 min read
Google source verification
d.png

नई दिल्ली।महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सत्ता संघर्ष के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

सरकार गठन की रस्साकसी के बीच शिवसेना ने भाजपा पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। दरअसल, शनिवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर सांकेतिक भाषा में भाजपा को घेरने का प्रयास किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यारों नए मौसम ने ये एहसान किया है, याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते।

बिहार के मोतिहारी में NGO की रसोई में बॉयलर फटा, 4 लोगों की मौत और कई घायल

आपको बता दें कि संजय राउत का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।

गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणव नंदा की हार्ट अटैक से मौत, दौड़ी शोक की लहर

शिवसना भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से 30 साल पुराना रिश्ता तोड़ चुकी है।

इसके साथ ही शिवसेना ने राज्य में भाजपा के धुर विरोधी माने जाने वाली कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एनसीपी से हाथ मिला लिया है।

महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के बीच शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार का बनना लगभग तय माना जा रहा है।

महाराष्ट्र में होगी शिवसेना-कांग्रेस—एनसीपी की सरकार! आज राज्यपाल से मिलेंगे तीनों दलों के नेता

तीनों दलों का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम को 4 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेगा।