
नई दिल्ली।महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा सरकार बनाने से आधिकारिक तौर पर इंकार किए जाने के बाद राज्य में एक नया राजनीतिक हालात यह पैदा हो रहा है, जहां कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना-राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की सरकार बनने की एक संभावना बन सकती है।
NCP ने भाजपा के साथ जाने के किया इनकार, शिवसेना को समर्थन पर विचार
हालांकि अभी शिवसेना ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। दरअसल, एनसीपी ने शिवसेना के सामने समर्थन के बदले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए से नाता तोड़ने की शर्त रख दी है।
इस क्रम में आज यानी सोमवार को शिवसेना नेता एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकत करेंगे।
वहीं शिवसेना की शर्त के क्रम में शिवसेना ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं। यही वजह है कि केंद्र सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री अरविंद सावंत अपने पद से इस्तीफा देंगे। सांवत आज अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
अरविंद सावंत ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार गठन को लेकर 50—50 का फॉर्मूला बना था। जबकि अब इस फार्मूले पर कोई अमल नहीं किया जा रहा।
उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपना वायदा पूरा करने में आनाकानी करती है, उसके साथ दिल्ली सरकार में शामिल रहने का कोई औचित्य नहीं है।
यही वजह है कि मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
Updated on:
11 Nov 2019 08:49 am
Published on:
11 Nov 2019 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
