scriptमहाराष्ट्र: शरद पवार के समर्थन में उतरे शिवसेना MP संजय राउत, ईडी की कार्रवाई को बताया गलत | Maharashtra: Shiv Sena MP Sanjay Raut supports Sharad Pawar | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र: शरद पवार के समर्थन में उतरे शिवसेना MP संजय राउत, ईडी की कार्रवाई को बताया गलत

NCP के अध्यक्ष शरद पवार प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में हाजिर होंगे
शिवसेना सांसद संजय राउत एनसीपी नेता शरद पवार का समर्थन किया
शिवसेना नेता ने शरद पवार को भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह बताया

Sep 27, 2019 / 11:33 am

Mohit sharma

f.png

,,

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में हाजिर होने वाले हैं, जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने करीब सात क्षेत्रों में निषेधात्मक आदेश लागू किए हैं।

वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत एनसीपी नेता शरद पवार का समर्थन किया है। शिवसेना नेता ने शरद पवार को भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह बताया है।

उन्होंने कहा कि समूचा महाराष्ट्र जानता है कि ईडी ने जिस बैंक में घोटाले से जुड़ी एफआईआर दर्ज की है, उस बैंक में शरद पवार कभी किसी पद पर नहीं रहे।

 

cv_1.png

यही नहीं शिवसेना सांसद ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता ने भी साफ कर दिया है कि उसने शरद पवार का नाम नहीं लिया था।

यहां तक कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी उनको क्लीनचिट दे चुके हैं। इस दौरान संजय राउत ने शरद पवार की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा कि पवार ने कृषि क्षेत्र में बहुत अतुलनीय काम किया है।

हालांकि उन्होंने पवार को शिवसेना की विचाराधारा से अलग बताया। लेकिन उनके खिलाफ ईडी की इस कार्रवाई को गलत बताया।

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पवार और उनके भतीजे अजीत पवार को महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड में कई करोड़ के घोटाले के मामले में नामजद किया था, जिसके सिलसिले में वे आज ईडी कार्यालय में हाजिर होंगे।

देर रात को लागू किए गए आदेश में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिन क्षेत्रों में निषेधात्मक आदेश लागू है वे हैं, कफ परेड, कोलाबा, मरीन ड्राइव, आजाद मैदान, डोंगरी, जे.जे. मार्ग और एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन।

https://twitter.com/ANI/status/1177442781943304192?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Political / महाराष्ट्र: शरद पवार के समर्थन में उतरे शिवसेना MP संजय राउत, ईडी की कार्रवाई को बताया गलत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो