12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ममता दीदी भी होंगी शामिल, कहा- यह औपचारिक कार्यक्रम

30 मई को मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे पहली गैर कांग्रेसी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में लौटी अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे शामिल

2 min read
Google source verification
mamta banerjee

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ममता दीदी भी होंगी शामिल

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। ममता बनर्जी ने खुद इसकी जानकारी दी है। ममता दीदी ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण मिला है। 'मैंने सोच विचार किया है और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी इस पर बातचीत की है। उसके बाद मैंने फैसला किया है कि मैं इस समारोह का हिस्सा बनूंगी। उन्होंने कहा कि शपथ समारोह एक संवैधानिक कार्यक्रम है। इसका हिस्सा बनने के लिए दिल्ली जाऊंगी। बता दें कि 30 मई को नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के शपथ समारोह में देश-विदेश के कई मेहमान आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:3-4 महीने तक कांग्रेस अध्यक्ष रहेंगे राहुल गांधी ! संगठन में बदलाव करने का होगा अधिकार

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, अब गुजरात नेता विपक्ष परेश धनानी ने राहुल गांधी को भेजा अपना इस्तीफा

बिम्सटेक देशों को भी न्योता

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत ने बिम्सटेक देशों को आमंत्रित किया है। बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड को न्योता भेजा है। विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी पहले वाली पॉलिसी को अपनाते हुए इन राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया है। बता दें कि बिम्सटेक में भारत समेत दक्षिण और पूर्व एशिया के सात देश शामिल हैं। पीएम की शपथ में शामिल होने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी न्योता दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Namo9 Contest: दो मंत्रालय की दौड़ में आगे चल रही हैं स्मृति ईरानी, वोटिंग जारी

TMC के विधायक और कई पार्षद भाजपा में शामिल

बता दें कि लोकसभा चुनावों में भाजपा ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हुई है। भाजपा को यहां 18 सीटें मिली हैं। पार्टी की जमीन खिसकने से ममता बनर्जी भाजपा के खिलाफ आक्रमक है। कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद से तो ममता ने भाजपा नेताओं पर कई विवादित बयान भी दिए। ऐसे में ममता ने शपथ समारोह में आने का फैसला उस वक्त किया है जब टीएमसी के दो विधायक और 50 पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं। दिल्ली में भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में TMC के दो विधायक और 50 काउंसलरों ने बीजेपी का दामन थामा है। ममता बनर्जी का मानना है कि शपथ समारोह कार्यक्रम औपचारिक है। लिहाजा इसमें शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है।