
बंगाल: BJP के खिलाफ ममता का बड़ा दांव, कांग्रेस और लेफ्ट को साथ आने का दिया ऑफर
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) के गढ़ पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सेंध लगने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा दांव चला । बंगाल विधानसभा चुनाव ( West Bengal assembly elections ) में बीजेपी को मात देने के लिए Mamata Banerjee ने गैर-बीजेपी दलों को साथ आने का ऑफर दिया है। लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट ने ममता की अपील खारिज कर दी है। दोनों पार्टियों ने अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
बीजेपी को हराने के लिए आएं साथ: ममता
मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने साफ साफ कहा कि अगर बीजेपी को हराना है तो सभी विपक्षी दलों ( टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट) एक साथ आना होगा। ममता के इस बयान के मायने साफ हैं कि टीएमसी अपनी धुर विरोधी लेफ्ट और कांग्रेस से हाथ मिलाने कौ तैयार है।
जनता के हित है ध्यान: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि बीजेपी को वोट देने के बाद भाटापारा में क्या हो रहा है, ये सभी लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि CISF के लोग चुनाव के दौरान लोगों के घरों मे गए और 5-5 हजार रुपए देकर वोट खरीदे थे। अब जनता के हित को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि हम सभी को एकसाथ आना होगा और बीजेपी से मिलकर लड़ना होगा।
ममता को सता रहा बंगाल में सेंध लगने का डर?
बता दें कि 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनावों से पहले टीएमसी के खिलाफ कांग्रेस और माकपा को विपक्षी माना जा रहा था। लेकिन अब बंगाल में 18 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी प्रमुख विपक्षी दल बनकर उभरी है।
Updated on:
27 Jun 2019 08:51 am
Published on:
26 Jun 2019 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
