5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी की गोवा के लोगों से अपील, BJP के ‘विभाजनकारी एजेंडे’ को हराने के लिए आएं एकसाथ

ममता बनर्जी ने गोवा की बीजेपी सरकार ( BJP ) को हटाने के लिए जनता से टीएमसी के साथ आने का आग्रह किया है। दरअसल पश्चिम बंगाल के बाद ममता बनर्जी की सीधी नजर बीजेपी शासित त्रिपुरा और गोवा राज्यों पर बनी हुई है

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 23, 2021

Mamata Banerjee

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के बाहर तृणमूल कांग्रेस ( Trinamool Congress ) के विस्तार में लगी ममता बनर्जी ने सियासी दांव चलना शुरू कर दिया है। त्रिपुरा ( Tripura ) के बाद अब गोवा में भी टीएमसी ( TMC ) की ताकत बढ़ाने के लिए ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) ने लोगों से खास अपील की है।

ममता बनर्जी ने गोवा की बीजेपी सरकार ( BJP ) को हटाने के लिए जनता से टीएमसी के साथ आने का आग्रह किया है। दरअसल पश्चिम बंगाल के बाद ममता बनर्जी की सीधी नजर बीजेपी शासित त्रिपुरा और गोवा राज्यों पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः West Bengal Post Poll Violence: चुनावी हिंसा के मामले में CBI ने दर्ज की 3 और FIR, जानिए अब तक कितने मामले हुए दर्ज

तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इन दिनों त्रिपुरा और गोवा के दौरे कर रहे हैं। खुद ममता बनर्जी भी इन राज्यों में पार्टी जमीन तलाशने के लिए दौरे कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को करारी शिकस्त देने के बाद ममता बनर्जी के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि बीजेपी को बड़े झटके देने के लिए ममता अन्य राज्यों में भी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है।

ममता बनर्जी भी 28 अक्टूबर को गोवा के दो दिवसीय दौरे पर जा रही हैं। इस दौरे से पहले ही उन्होंने सियासी हलचल बढ़ा दी है। दीदी ने शनिवार को ट्वीट कर गोवा के लोगों से अपील की है कि वो सभी बीजेपी के 'विभाजनकारी एजेंडे' के खिलाफ एकजुट हो जाएं।

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है,' 28 तारीख से शुरू होने वाले मेरे गोवा दौरे से पहले मैं तैयारी कर रही हूं, इसलिए मैं राज्य के लोगों, संगठनों और राजनीतिक पार्टियों से ये आह्वान करती हूं कि वो बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए एकसाथ आएं। गोवा के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ झेला है।'

यह भी पढ़ेँः West Bengal By Election: कूचबिहार में हुई बमबारी, बीजेपी वर्कर के साथ भी मारपीट

ममता बनर्जी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हम गोवा में नई सरकार के गठन से एक नई सुबह लेकर आएंगे, वास्तव में लोगों की सरकार होगी और उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होगी।