scriptममता बनर्जी की गोवा के लोगों से अपील, BJP के ‘विभाजनकारी एजेंडे’ को हराने के लिए आएं एकसाथ | Mamata Banerjee Says Goa people join forces Against Divisive Agenda of BJP | Patrika News

ममता बनर्जी की गोवा के लोगों से अपील, BJP के ‘विभाजनकारी एजेंडे’ को हराने के लिए आएं एकसाथ

Published: Oct 23, 2021 01:06:54 pm

ममता बनर्जी ने गोवा की बीजेपी सरकार ( BJP ) को हटाने के लिए जनता से टीएमसी के साथ आने का आग्रह किया है। दरअसल पश्चिम बंगाल के बाद ममता बनर्जी की सीधी नजर बीजेपी शासित त्रिपुरा और गोवा राज्यों पर बनी हुई है

Mamata Banerjee
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के बाहर तृणमूल कांग्रेस ( Trinamool Congress ) के विस्तार में लगी ममता बनर्जी ने सियासी दांव चलना शुरू कर दिया है। त्रिपुरा ( Tripura ) के बाद अब गोवा में भी टीएमसी ( TMC ) की ताकत बढ़ाने के लिए ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) ने लोगों से खास अपील की है।
ममता बनर्जी ने गोवा की बीजेपी सरकार ( BJP ) को हटाने के लिए जनता से टीएमसी के साथ आने का आग्रह किया है। दरअसल पश्चिम बंगाल के बाद ममता बनर्जी की सीधी नजर बीजेपी शासित त्रिपुरा और गोवा राज्यों पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः West Bengal Post Poll Violence: चुनावी हिंसा के मामले में CBI ने दर्ज की 3 और FIR, जानिए अब तक कितने मामले हुए दर्ज

https://twitter.com/hashtag/GoenchiNaviSakal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इन दिनों त्रिपुरा और गोवा के दौरे कर रहे हैं। खुद ममता बनर्जी भी इन राज्यों में पार्टी जमीन तलाशने के लिए दौरे कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को करारी शिकस्त देने के बाद ममता बनर्जी के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि बीजेपी को बड़े झटके देने के लिए ममता अन्य राज्यों में भी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है।
ममता बनर्जी भी 28 अक्टूबर को गोवा के दो दिवसीय दौरे पर जा रही हैं। इस दौरे से पहले ही उन्होंने सियासी हलचल बढ़ा दी है। दीदी ने शनिवार को ट्वीट कर गोवा के लोगों से अपील की है कि वो सभी बीजेपी के ‘विभाजनकारी एजेंडे’ के खिलाफ एकजुट हो जाएं।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है,’ 28 तारीख से शुरू होने वाले मेरे गोवा दौरे से पहले मैं तैयारी कर रही हूं, इसलिए मैं राज्य के लोगों, संगठनों और राजनीतिक पार्टियों से ये आह्वान करती हूं कि वो बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए एकसाथ आएं। गोवा के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ झेला है।’
यह भी पढ़ेँः West Bengal By Election: कूचबिहार में हुई बमबारी, बीजेपी वर्कर के साथ भी मारपीट

ममता बनर्जी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हम गोवा में नई सरकार के गठन से एक नई सुबह लेकर आएंगे, वास्तव में लोगों की सरकार होगी और उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो