
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा ( West Bengal ) चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद उपचुनाव में अच्छे प्रदर्शन ने तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) का आत्मविश्वास काफी बढ़ा दिया है। यही वजह है की टीएमसी अब विस्तार के लिए कदम बढ़ा रही है।
ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) लगातार अपनी पार्टी को विस्तार देने की कोशिश में जुटी हैं। इसी कड़ी में दीदी अब बीजेपी को त्रिपुरा ( Tripura ) में दर्द देने की तैयारी कर रही हैं। दरअसल त्रिपुरा बीजेपी के विधायक आशीष ने ममता की जमकर तारीफ की है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वे जल्द ही टीएमसी की दामन थाम लेंगे।
ममता को बताया मां, माटी और मानुष की असली नेता
त्रिपुरा से बीजेपी विधायक आशीष दास टीएमसी का दामन थामने जा रहे हैं। वह फिलहाल कोलकाता में हैं। यहां विधायक आशीष दास (Ashish Das) ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बंगाल की ‘मां, माटी, मानुष की असली नेता’ बताया। दास ने कहा कहा कि अगर भविष्य में वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह प्रत्येक बंगाली के लिए गर्व की बात होगी।
सिर मुंडवाकर टीएमसी में शामिल होंगे आशीष
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि त्रिपुरा में बीजेपी एमएलए आशीष दास बुधवार को गंगा में स्नान करने के बाद सिर मुड़वाकर टीएमसी में शामिल होंगे।
दास के ऐसा करने के बाद वो पहले ऐसे विधायक होंगे जो त्रिपुरा से टीएमसी में शामिल होंगे।
अपने वादों से लड़खड़ा गए पीएम मोदी
आशीष दास ने कोलकाता में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समावेशी विकास के मॉडल से 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीयों के दिल जीते थे, लेकिन वह अपने वादों से लड़खड़ा गए हैं।
दास ने सार्वजनिक उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी बेचने और ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर भी मोदी सरकार की आलोचना की।
Published on:
05 Oct 2021 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
