
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा देखने को मिली। चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पीड़ितों से मिलने के लिए एक जांच समिति का गठन किया था। अब इस समिति ने अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंप दी है। रिपोर्ट सौंपने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल की आत्मा को ही मार दिया है।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में दावा
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज भाजपा मुख्यालय में बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की फाइंडिंग्स को साझा कर रहे थे। बता दें कि पार्टी ने रविशंकर प्रसाद को इस कमेटी का संयोजक बनाया था।
रिपोर्ट में दावा- भाजपा प्रत्याशी के साथ किया गया बलात्कार
भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा को सौंपे गए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बंगाल में भाजपा की एक आदिवासी उम्मीदवार के साथ बलात्कार किया गया और उसके कपड़े फाड़े गए। इसके अलावा प्रेस वार्ता के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज सुबह खबर आई कि 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया।
ममता जी आप तो महिला नेत्री हैं, आपने बंगाल को क्या बना दिया है। हम लोग बंगाल में घूम रहे थे तो हमें बंगाल की पुरानी स्मृतियां आ रही थी कि ये अरबिंदो घोष का बंगाल है, ये सुभाष चंद्र बोस का बंगाल है, ये रबीन्द्रनाथ टैगोर का बंगाल है। लेकिन अब वह सब इतिहास बन चुका है। आपने बंगाल में चुनाव जीतने के लिए जिस निर्दयता से विरोधियों का दमन किया है उसे इतिहास में याद रखा जाएगा।
Published on:
26 Jul 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
