13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी ने बाबा विश्वनाथ का किया पूजन, हर-हर महादेव का उद्धोष भी किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वायदे के तहत वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐड़े गांव में सपा गठबंधन की साझा जनसभा को संबोधित करने के बाद बाबा दरबार पहुंची। वहां उन्होंने सविधि दुग्धाभिषेक किया। ममता को मुख्य अर्चक आचार्य श्रीकांत मिश्रा ने षोडषोपचार विधि से पूजन अर्चन कराया।

2 min read
Google source verification
काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद ममता बनर्जी

काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद ममता बनर्जी

वाराणसी. समाजवादी पार्टी गठबंधन की संयुक्त जनसभा को संबोधित करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को दोपहर बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंची। उन्होंने बाबा का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के साथ ही षोडशोपचार पूजन किया। पूजन-अर्चन आचार्य श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ।

गर्भगृह से निकलने के बाद ममता बनर्जी ने परिसर में विराजमान माता पार्वती, माता अन्नपूर्णा और कनाडा से वापस आई मां अन्नपूर्णा के प्रतिमा का भी दर्शन किया। साथ ही कुंआ का भी दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिक्षेत्र में मौजूद दर्शनार्थियों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया और हर-हर महादेव का जयघोष भी किया।

ये भी पढें- UP Assembly Elections 2022: पीएम के गढ़ में बोलीं ममता यूपी में बहन, बेटियों का सम्मान नहीं, किया शंखनाद बीजेपी तो हार गई

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने 7 फरवरी के लखनऊ दौरे पर ही कहा था कि 'मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया भी जलाऊंगी। मैं जानती हूं कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है। मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा की जीत हो।

ये भी पढें- UP Assembly Elections 2022: ममता का बनारस पहुंचने पर बीजेपी और हिंदू वाहिनी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

यहां ये भी बता दें कि काशी आने के बाद ममता बनर्जी ने पहले मां गंगा का पूजन किया। हालांकि वो पैरों में तकलीफ के चलते गंगा किनारे तक नहीं जा सकीं पर उनके नाम से संकल्प लेकर पुरोहितों ने पूजन कराया। फिर आज उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका।