
'आप' के प्रदर्शन से दूरी बनाए रखने पर ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रहे विवाद में चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों का साथ अरविंद केजरीवाल को मिला। लेकिन इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस कही भी दिखाई नहीं दी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राजधानी दिल्ली में संवैधानिक संकट जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं इसके बावजूद भी वो चुप्प क्यों हैं? ममता ने कहा कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच उत्पन्न गतिरोध पर कांग्रेस की भूमिका से मैं हैरान हूं। आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे दिल्ली के उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच गतिरोध को दूर करने में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। शनिवार की रात प्रेस वार्ता के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि राजधानी दिल्ली में संवैधानिक संकट के हालात बन गए हैं।
ममता के कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल
आपको बता दें कि दरअसल कांग्रेस इस पूरे प्रकरण को लेकर पशोपेश में हैं। यदि कांग्रेस खुलकर केजरीवाल के समर्थन में आती है तो हो सकता है कि आगामी आम चुनाव में उसे नुकसान हो। वहीं दूसरी तरफ यदि विरोध करती है तो फिर महागठबंधन की जमीन जो तैयार की जा रही है उसे झटका लग सकता है और मोदी को हराने का सपना टूट सकता है। इसलिए कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण में चुप रहना ही बेहतर समझा है। लेकिन इन सब घटनाओं के बीच ममता मनर्जी ने कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। एक सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति क्या है इस बारे में वे ही सबसे बेहतर तरीके से बता सकते हैं लेकिन 'पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने इसे सुपर पावर का मसला बताया है और मैं उनके इस बयान से सहमत हूं।
महागठबंधन को लग सकता है झटका
आपको बता दें कि आगामी आम चुनाव में मोदी को रोकने के लिए सभी विपक्षी दल आपसी मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर साथ दिखना चाहते हैं लेकिन जिस तरह से विपक्ष किसी मुद्दे पर एक साथ खड़ी नहीं हो पा रही है उससे लगता है कि महागठबंधन को झटका लग सकता है। बीते दिनों कांग्रेस की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में भी कई पार्टियों के नेता निमंत्रण होने के बावजूद भी शामिल नहीं हुए थे तो वहीं इस बार केजरीवाल के समर्थन में कई दल नदारद दिख रहे हैं।
Published on:
17 Jun 2018 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
