
मणिशंकर ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन!, मोदी को 'नीच इंसान' वाले बयान को सही ठहराया
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) के लिए छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है, बचे हुए एक चरण के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन, विवादित बयानों का दौर लगातार जारी है। अभी हाल ही में सैम पित्रोदा ( Sam Pitroda ) ने सिख दंगों को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई थी। वहीं, अब मणिशंकर अय्यर ( mani shankar aiyar ) ने ऐसा बयान दिया है जिससे एक बार फिर सनसनी मच गई है। मणिशंकर अय्यर ने 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के बारे में दिए गए अपने विवादित बयान 'नीच इंसान' को सही ठहराते हुए एक लेख लिखा है।
मणिशंकर अय्यर के बयान से सियासी हलचल तेज
मणिशंकर अय्यर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए अपने लेख में लिखा, 'क्या प्रधानमंत्री मोदी जीतेंगे। 23 मई को देश की जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी। क्या आपको याद है कि मैंने 7 दिसंबर 2017 को क्या कहा था, क्या मेरी भविष्यवाणी सही नहीं थी? अय्यर अपने लेख में कहा कि मोदी को चेताए जाने की जरुरत है कि उन्होंने सेना और सीआरपीएफ के शहीदों के बलिदान को चुनावी अभियान में शामिल कर गलत काम किया है। मणिशंकर अय्यर ने लेख में लिखा कि मैंने पता लगा लिया कि नरेंद्र मोदी, जवाहर लाल नेहरू से बहुत नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने लेख के जरिए बताना चाहता हूं कि मैं अपने हर शब्द पर कायम हूं। मैं किसी तर्क वितर्क में नहीं पड़ना चाहता हूं।
अय्यर ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच इंसान' कहा था। इस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया और अय्यर को बाद में अपने इस बयान को लेकर माफी भी मांगनी पड़ी थी।
Updated on:
14 May 2019 07:36 pm
Published on:
14 May 2019 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
