
मणिपुर सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि महामारी के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown) की जगह अनलॉक-1.0 ( Unlock 1.0 ) लागू कर दिया है। केंद्र सरकार ( Central Govt ) ने सभी राज्यों को उनके हालातों के मुताबिक फैसला लेने का अधिकार दिया है। ऐसे में कुछ राज्यों ने तो अपने यहां लॉकडाउन को हटाकर अनलॉक-1.0 लागू करने का निर्णय ले लिया है। लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी है जो अब भी लॉकडाउन की पाबंदियों को जारी रख रहे हैं।
इन्हीं राज्यों में से एक है मणिपुर। मणिपुर सरकार ( Manipur Govt ) ने 25 मार्च को कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
इसके तहत प्रदेश में अब 30 जून तक लॉकडाउन-5 जारी रहेगा। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ( CM Biren Singh ) ने ये अहम जानकारी दी।
सीएम बीरेन सिंह ने कहा उन्होंने एक प्रतिबंधात्मक उपाय के रूप में लॉकडाउन प्रतिबंधों के विस्तार का फैसला किया है। जो लोगों के जीवन को घातक वायरस के प्रकोप से बचाने में मदद करेगा।
सीएम ने घोषणा की कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME), कृषि और बागवानी से संबंधित गतिविधियों और कार्यों को प्रचलित लॉकडाउन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।
जरूरी मानदंडों का होगी सख्ती से पालन
हालांकि, उन्होंने जनता से सामाजिक दूरियों के मानदंडों को बनाए रखने का आग्रह किया और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH & FW) की ओर से निर्धारित सलाह और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की बात भी कही।
सिंह ने कहा कि इम्फाल में कोविद -19 सुविधा के तहत 100 बेड की सुविधा10 दिन के अंदर स्थापित की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सामान्य रोगी राज्य के क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान ( RIMS ) में इलाज करा सकें।
उन्होंने कहा कि, RIMS में दैनिक कोविद -19 परीक्षण क्षमता और जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (JNIMS) को बढ़ाकर 1,000 कर दिया गया है। इम्फाल में बीर टिकेंद्रजीत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थर्मल स्कैनिंग सुविधा स्थापित की गई है।
Published on:
01 Jun 2020 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
