26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनीष सिसोदिया के BJP जॉइन करने वाले मैसेज पर भाजपा का पलटवार, बोले- जेल जाने की बारी आई तो महाराणा की याद सताई

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और बीजेपी के बीच बयानबाजियों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी नीति की सीबाई जांच के बीच दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सनसनी खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
Delhi CM Arvind Kejriwal Targeted BJP Government Said They Are Playing CBI ED

Delhi CM Arvind Kejriwal Targeted BJP Government Said They Are Playing CBI ED

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। आप नेता ने दावा किया है कि उनके पास भारतीय जनता पार्टी का खास मैसेज आया है। इस संदेश में उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने के साथ बीजेपी में शामिल होने का न्योता भी दिया गया है। खास बात यह है कि इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने एक और बड़ा खुलासा किया है। दरअसल मनीष सिसोदिया अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया । इस ट्वीट में ही उन्होंने बीजेपी के संदेश को लेकर दावा किया है। अब इस दावे पर बीजेपी का पलटवार भी सामने आया है। बीजेपी नेता और सांसद प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने भी मनीष सिसोदिया पर तीख हमला किया है। प्रवेश वर्मा ने ने कहा 'बीजेपी में मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं की जगह नहीं है।'


यही नहीं बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा- समझ में नहीं आता कि आखिर मनीष सिसोदिया रात में क्या खाकर सोते हैं। ऐसा तो नहीं कि वह 1 प्लस 1 वाली दवा लेकर ही सोते हों, जिससे कि वह सुबह उठकर इस तरीके की उटपटांग बातें करते हैं।


उधर...बीजेपी के ही नेता कपिल मिश्रा ने भी मनीष सिसोदिया पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि, जब जेल जाने की बारी आई तो उन्हें महाराणा प्रताप की याद सता रही है। दरअसल सिसोदिया ने अपन ट्वीट में ये दावा किया था कि वे झुकेंगे नहीं क्योंकि वो महाराणा प्रताप के वंशज हैं।

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि, बीजेपी के लोग उन्हें संदेश भेज रहे हैं। उनके पास बीजेपी से एक खास संदेश आया है। इस संदेश में उनसे आम आदमी पार्टी छोड़ने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- बेरोजगारी आसमान छू रही और ये लोग CBI ED खेल रहे


आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदया ने अपनी ट्वीटर हैंडल पर जो पोस्ट किया है उसमें लिखा है- 'मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- 'आप' तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे।'


मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में आगे लिखा- 'मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।'

इससे पहले भी मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि, गुजरात में बीजेपी की सरकार को 27 साल हो गए शासन करते हुए ना तो शिक्षा और ना ही स्वास्थ्य सेवाओं का जनता को ठीक से लाभ मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि, अगर गुजरात की जनता अरविंद केजरीवाल को पांच साल शासन चलाने का मौका देगी तो दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात की जनता को भी दुनिया का बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल लागू कर लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें - मनीष सिसोदियाः असली मुद्दा शराब नीति नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता है