12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा के मुख्य चुनावी मुद्दा बनने से सपना पूरा हुआ : सिसोदिया

सिसोदिया ने ट्वीट किया, "मैंने पांच साल पहले सपना देखा था..मैंने सोचा था कि हमारे देश में चुनाव शिक्षा के मुद्दे पर होंगे। मैं आज खुश हूं कि यह सपना अब पूरा हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की जीत मिलती दिख रही है। चुनाव परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल में आप को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है। कई सर्वे कंपनी आप को 50 से 56 सीटें दे रही है। वहीं भाजपा को 2 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग भी अपने पास रखने वाले मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा बना रहा, यह उनके लिए सपना पूरा होने जैसा है।

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने दी राहुल को नसीहत, कहा- 'डंडा' नहीं 'कलम' की बात करनी चाहिए

सिसोदिया ने ट्वीट किया, "मैंने पांच साल पहले सपना देखा था..मैंने सोचा था कि हमारे देश में चुनाव शिक्षा के मुद्दे पर होंगे। मैं आज खुश हूं कि यह सपना अब पूरा हो रहा है। कल दिल्ली के लोगों खासकर युवाओं के बीच शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था।" सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार हैं।

दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए और इसके नतीजों की घोषणा मंगलवार को आएगी। लेकिन एग्जिट पोल में आप सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है।

ये भी पढ़ें: संसद में धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी बोले- मनिकम टैगोर ने किसी पर हमला नहीं किया, बल्कि उन पर हमला हुआ