
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक पूर्व विधायक प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नाराजगी जताई है। उनकी संपत्ति जब्त कर नष्ट कर दी जाएगी और उन पर एनएसए लगाने की मांग की है। बसपा नेता मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक स्थानीय दबंग नेता ने एक आदिवासी या दलित युवक पर पेशाब किया। इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी कड़ी निंदा की जाए, वह कम है। इससे भी दुखद बात यह है कि सरकार ने वायरल वीडियो के बाद तक अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की, जिसने इसे साबित कर दिया। ।
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को न केवल अपराधी के खिलाफ एनएसए लगाना चाहिए, बल्कि अपराधी को बचाने और इस तथ्य को छिपाकर कि वह उनकी पार्टी का सदस्य है, उसे छोड़कर उसकी संपत्ति को जब्त करने और नष्ट करने के लिए भी कदम उठाना चाहिए। इन घटनाओं से हर कोई शर्मिंदगी महसूस करता है।
आरोपी की संपत्ति जब्त व ध्वस्त हो
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद’
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि ‘मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस संबंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी संपत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं’।
आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोप में मध्य प्रदेश के पंडित केदारनाथ शुक्ला के सीधी विधायक प्रवेश शुक्ला को मंगलवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में प्रवेश शुक्ला को एक युवा आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करते देखा जा सकता है जो मानसिक रूप से परेशान है। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया।
Published on:
05 Jul 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
