
श्रीनगर। कभी पाकिस्तान के हित में तो कभी कश्मीर में पत्थरबाजों के हित में बयान देकर विवादों में रहने वालीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस बार NIA की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, बुधवार को एनआईए, यूपी और एटीएस के द्वारा उत्तरप्रदेश और दिल्ली में की गई छापेमारी पर महबूबा मुफ्ती ने सवालिया निशान खड़ा किया है।
एनआईए की कार्रवाई पर महबूबा ने खड़े किए सवाल
महबूबा मुफ्ती ने इन छापेमारी की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही पकड़े गए संदिग्धों के आईएस से जुड़े होने के एनआईए के दावे को भी महबूबा मुफ्ती ने गलत बताया है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है, 'राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय सर्वोपरि है, लेकिन संदिग्धों को सुतली बम के आधार पर आतंकी और आईएस से जुड़ा बताने का दावा अतार्किक है। इस आरोप ने पहले ही इन लोगों और इनके परिवारों के जीवन को बर्बाद कर दिया है। ऐसे में एनआईए को उन मौकों से सबक लेना चाहिए, जिनमें आरोपी दशकों के बाद आरोपों से बरी हो गए थे।'
चुनावी साल में हुई गिरफ्तारी शक के घेरे में है- महबूबा
इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने एनआईए की इस कार्रवाई को 'चुनावी स्टंट' भी करार दिया है। महबूबा ने कहा है कि चुनावी साल में की गई गिरफ्तारियां शक के घेरे में हैं। महबूबा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एजेंसी को किसी एक समुदाय के प्रति संदेह से नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रति समावेशी रूप से सोचना चाहिए।'
दिल्ली और यूपी से 10 संदिग्ध आतंकियों को किया गया गिरफ्तार
आपको बता दें बुधवार को एनआईए, एटीएस और यूपी पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के तहत यूपी और दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी में 16 संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिसके बाद 10 को गिरफ्तार कर लिया गया। इन संदिग्धों को आतंकी संगठन आईएस से लिंक होने के शक में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध 5 यूपी के और 5 दिल्ली के हैं।
Updated on:
28 Dec 2018 07:47 pm
Published on:
28 Dec 2018 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
