बुरहानपुर. जनपद बुरहानपुर के नवागत सीइओ दुर्गाेश भूमरकर ग्राम पंचायत में बैठक लेने के लिए पहुंचे तो सदस्यों ने उन्हे पेयजल, गंदगी सहित योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। एमागिर्द पंचायत के वार्डाे में पहुंचकर भ्रमण किया तो हर तरफ गंदगी देखकर सीइओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए गांव की सफाई का ठेका निजी कंपनी को देने के लिए टेंडर या नीलामी प्रक्रिया का पालन करने के लिए कहा।
उन्होने कहा कि सफाई का टैक्स पंचायत के पास जमा होता है तो उस राशि से निजी ठेकेदार को ठेका देकर काम करवाएं जिससे गांव की सफाई व्यवस्था में सुधार आएंगा। अधिकांश वार्डाे में पानी की समस्या होने पर पीएचइ विभाग को पत्र लिखने के लिए सरपंच मोहम्मद शाहिद, सचिव किशोर महाजन को निर्देश दिए।