scriptझारखंड में मंत्रियों के विभाग बंटे, रामेश्वर उरांव को मिला वित्त | Ministers' departments divided in Jharkhand, Rameshwar Oraon gets finance | Patrika News

झारखंड में मंत्रियों के विभाग बंटे, रामेश्वर उरांव को मिला वित्त

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2020 10:37:48 am

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

सात विधायकों को दिलाई गई मंत्री पद की शपथ
कांग्रेस कोटे से मंत्री बने रामेश्वर उरांव
झामुमो कोटे से मिथिलेश ठाकुर को मिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

hemant_soren_2.jpg
झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में सभी 11 मंत्रियों के बीच बुधवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। हेमंत सोरेन ने अपने पास कार्मिक, प्रशसनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित), मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्यरहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को नहीं सौंपे गए रखे हैं। इसके अलावे कांग्रेस के कोटे से मंत्री बने रामेश्वर उरांव को वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास विभाग और संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इधर, बादल पत्रलेख को कृषि एवं पशुपालन व सहकारिता और बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग सौंपा गया है।
दिल्ली : ‘आप’ एमएलए अमानतुल्ला पर अब एंटी करप्शन में केस दर्ज

राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता बने मंत्री

राजद कोटे से मंत्री बनाए गए सत्यानंद भोक्ता को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग सौंपा गया है। झामुमो के कोटे से बने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जगरनाथ महतो को शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, जोबा मांझी को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, हाजी हुसैन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण और निबंधन विभाग सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त चंपई सोरेन को परिवहन विभाग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक हफ्ते में हो सकता है ट्रस्ट का ऐलान

सात विधायकों को दिलाई शपथ

उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार के तहत मंगलवार को सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा पांच मंत्री झामुमो कोटे से हैं जबकि कांग्रेस से चार और राजद से एक को मंत्री पद मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो